जबलपुर। कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। प्रदेश में लगातार कोरोना से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। कमलनाथ सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार एडवायजरी जारी कर रही है । लोगों से किसी भी जगह एकसाथ जुटने से मना किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- CORONA VIRUS, ट्रेनों के एसी कोच से हटाए गए कंबल, अब यात्रियों को ख…
इस बीच प्रशासन ने 10 और 12वीं के मूल्यांकन का काम यथावत रखने के निर्देश दिए हैं। शित्रा विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक
सभी मूल्यांकन कर्ता अपना काम यथावत करेंगे। मूल्यांकन का काम अति आवश्यक कार्य घोषित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सिंधिया समर्थक विधायकों से मिलने के लिए कर्नाटक कांग्रेस की रणनीति,…
कोरोना लक्षण पाए जाने पर तत्काल सूचना के आदेश दिए गए हैं। मूल्यांकन कार्य माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधीन होगा ।