बीजापुर: कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि नक्सलियों ने मिरतुर जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है। मामले की सूचना मिलने से पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधराम कश्यप तालनार स्थित अपने घर में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान हथयार बंद नक्सली उनके घर पर घुस आए और उन्होंने बुधराम कश्यप हमला कर दिया। बताया गया कि पहले उन्होंने धारदार हथियार से हमला किया है और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी।
बता दें कि तीन दिन पहले ही नक्सलियों ने नारायणपुर इलाके में सुरक्षा जवानों की गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया था। इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए थे और 15 जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों का उपचार भी जारी है। वहीं, कल नक्सलियों ने केशकाल इलाके में 10 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।
Chhattisgarh: Naxals kill Budh Ram Kashyap, Zila Panchayat member from Mirtur in Bijapur district in his home, says Bastar IG P Sundarraj
— ANI (@ANI) March 26, 2021