बीजापुर । जिले के चेरपाल नाले में नक्सलियों ने दिन दहाड़े रेत भरने गये 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और 4 वाहनों में तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर चेरपाल गांव के पास हथियार से लैस लगभग 60 नक्सलियों ने दिन दहाड़े 14 वाहनों में आग लगाकर तोड़फोड़ की।
ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, कोल सेक्टर के कानून में बदलाव को …
नक्सली वाहनों में रेत भरने वाले मजदूरों को भी अपने साथ कुछ दूर तक ले गए, पर कुछ देर बाद पूछताछ कर छोड़ दिया। मजदूरों ने बताया कि तीर धनुष के साथ कुछ लोगों ने हथियार रखे थे। पहले वाहनों के डीजल टैंक को फोड़ कर 10 वाहनों में आगजनी की, फिर 4 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उनसे बैटरी निकाल लिए।
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में आया नया मोड़, CBI ने कहा- नहीं हुई …
नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य और खनिज सम्पदा बाहर नहीं ले जाने की भी चेतावनी दी। इस घटना को गंगालूर एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है। वहीं बीजापुर एसपी ने 6 वाहनों में आगजनी की पुष्टि की है।