नक्सलियों ने स्कूल में लगाया बैनर, मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद | Naxalites planted Banner at school bhanupratappur chhattisgarh , naxal Shahidi divas

नक्सलियों ने स्कूल में लगाया बैनर, मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद

नक्सलियों ने स्कूल में लगाया बैनर, मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 31, 2019 8:52 am IST

भानुप्रतापपुर Bhanupratappur News। नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे है (naxal shahidi saptah) । इसी क्रम में बीते दिनों नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश की थी । इसी क्रम दुर्गुकोंदल के बांगाचार गांव के प्राथमिक शाला में नक्सलियों ने बैनर लगाकर अपना विरोध जताया है।

ये भी पढ़ें- RSS के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा- मुस्लिम महिलाओं को बुरी प्रथा से मुक्ति मिल गई, जानिए धारा

स्कूल में लगाए बैनेर में नक्सलियों ने मारे गए नक्सलियों को शहीद बताते हुए उनके नाम बैनर में उल्लेखित किए हैं। पुलिस ने बैनर जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें- राज्यपाल लालजी टंडन ने दिए निर्देश, आम लोगों के लिए खुला रहेगा राजभवन,

बैनर मिलने के बाद पुलिस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है।

 
Flowers