नक्सलियों ने अपने ही कमांडर की कर दी हत्या, फिर परिजनों को सौंपा शव | Naxalites killed their own commander, then handed over dead bodies to family

नक्सलियों ने अपने ही कमांडर की कर दी हत्या, फिर परिजनों को सौंपा शव

नक्सलियों ने अपने ही कमांडर की कर दी हत्या, फिर परिजनों को सौंपा शव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: October 2, 2020 9:04 am IST

बीजापुर, छत्तीसगढ़। बीजापुर में नक्सलियों ने अपने ही कमांडर की हत्या कर दी। मृतक विज्जा मोडियम माओवादी नेता और गंगालूर डीवीसी का इंचार्ज था।

पढ़ें- अमित जोगी खुद तंत्र-मंत्र करवाते हैं, कैसे चुनाव जीतते हैं, सबको पत…

नक्सलियों ने गुरुवार को विज्या की हत्या के बाद देर रात परिजनों को शव भी सौंप दिया। गंगालूर और किरंदुल के बीच इतावर के जंगलों में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। 

पढ़ें- उड़ता रायपुर! औलिया चौक यूनियन क्लब के सामने फल-फूल रहा धंधा, IBC24..

वहीं सूत्रों के मुताबिक मृतक नक्सली का उसके गृह ग्राम मनकेली में अंतिम संस्कार करने की खबर भी सामने आई है।