बीजापुर, छत्तीसगढ़। बीजापुर में नक्सलियों ने अपने ही कमांडर की हत्या कर दी। मृतक विज्जा मोडियम माओवादी नेता और गंगालूर डीवीसी का इंचार्ज था।
पढ़ें- अमित जोगी खुद तंत्र-मंत्र करवाते हैं, कैसे चुनाव जीतते हैं, सबको पत…
नक्सलियों ने गुरुवार को विज्या की हत्या के बाद देर रात परिजनों को शव भी सौंप दिया। गंगालूर और किरंदुल के बीच इतावर के जंगलों में हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
पढ़ें- उड़ता रायपुर! औलिया चौक यूनियन क्लब के सामने फल-फूल रहा धंधा, IBC24..
वहीं सूत्रों के मुताबिक मृतक नक्सली का उसके गृह ग्राम मनकेली में अंतिम संस्कार करने की खबर भी सामने आई है।