दंतेवाड़ा: जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है, खबर है कि आरक्षक के माता पिता को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। आरक्षक के माता—पिता अब घर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि आरक्षक के माता पिता को छोड़ने के लिए ग्रामीणों ने नक्सलियों पर दबाव बनाया, जिसके बाद वे दोनों को छोड़ने पर मजबूर हो गए। इस खबर की पुष्टि डीएसपी देवांश राठौर ने की है।
बता दें कि सोमवार रात नक्सलियों ने किरंदुल थाने में पदस्थ जवान अजय तेलाम के माता का अपहरण कर लिया था। बताया गया कि रात में करीब बीस से पच्ची्स नक्सली गुमियापाल गांव आ धमके और अजय तेलाम के माता पिता को जबरन अपने साथ ले गए थे। इस दौरान कुछ नक्सल समर्थक भी साथ थे। अजय के माता पिता के अपहरण के दौरान जब अजय की बहन ने इसका विरोध करना शुरू किया तो नक्सलियों ने अजय की बहन के साथ मारपीट भी की है।