ग्रामीणों के दबाव के सामने नक्सलियों ने टेके घुटने, आरक्षक के माता-पिता को किया रिहा, सकुशल लौटे घर | Naxali Released Mother and Father of Constable in Dantewada

ग्रामीणों के दबाव के सामने नक्सलियों ने टेके घुटने, आरक्षक के माता-पिता को किया रिहा, सकुशल लौटे घर

ग्रामीणों के दबाव के सामने नक्सलियों ने टेके घुटने, आरक्षक के माता-पिता को किया रिहा, सकुशल लौटे घर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 7, 2020 3:25 pm IST

दंतेवाड़ा: जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है, खबर है कि आरक्षक के माता पिता को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। आरक्षक के माता—पिता अब घर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि आरक्षक के माता पिता को छोड़ने के लिए ग्रामीणों ने नक्सलियों पर दबाव बनाया, जिसके बाद वे दोनों को छोड़ने पर मजबूर हो गए। इस खबर की पुष्टि डीएसपी देवांश राठौर ने की है।

Read More: तेलीबांधा थाने का कर्मचारी निकला कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन घोषित, खम्हारडीह थाने से होगा कामकाज

बता दें कि सोमवार रात नक्सलियों ने किरंदुल थाने में पदस्थ जवान अजय तेलाम के माता का अपहरण कर लिया था। बताया गया कि रात में करीब बीस से पच्ची्स नक्सली गुमियापाल गांव आ धमके और अजय तेलाम के माता पिता को जबरन अपने साथ ले गए थे। इस दौरान कुछ नक्सल समर्थक भी साथ थे। अजय के माता पिता के अपहरण के दौरान जब अजय की बहन ने इसका विरोध करना शुरू किया तो नक्सलियों ने अजय की बहन के साथ मारपीट भी की है।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA में 2021 तक नहीं होगी बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

 

 

 
Flowers