पखांजूर: धान खरीदी के मुद्दे को लेकर जहां राज्य सरकार और केंद्र की सरकार के बीच घमासान मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर नक्सलियों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार और व्यापारियों को धमकी दी है। नक्सलियों ने सरकार और व्यापारियों को धमकी देते हुए कहा है कि किसानों का धान 2500 रुपए में ही खरीदें जाएं। अन्यथा जनताना अदालत लगाकर फैसला किया जाएगा। बता दें सोमवार को ही छत्तीसगढ़ में सरकार ने ऐलान किया है कि वे 2500 रुपए में ही धान खरीदेगी।
पखांजूर थाना के कापसी क्षेत्र में मंगलवार को धान खरीदी के मुद्दे को लेकर नक्सलियों ने पर्चे फेंककर सरकार को चेतावनी दी है। नक्सलियों ने अपने पर्चे में शासन और व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसानों का धान 2500 रुपए में ही खरीदा जाए, अन्यथा फैसला जनताना अदालत में किया जाएगा।
Read More: महाराष्ट्र में बुधवार शाम 5 बजे होगा फ्लोर टेस्ट
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार ने केन्द्र सरकार के तय समर्थन मूल्य पर ही धान खरीदने का निर्णय लिया। यानी कि किसानों को 2500 रुपए की जगह 1815 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की राशि दी जाएगी। बची राशि का भुगतान बोनस के तौर पर दिया जाएगा, लेकिन उसकी समय सीमा फिलहाल तय नहीं है।