दंतेवाड़ा: लॉकडाउन की वजह से जहां आम लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है, वहीं नक्सली भी इससे अछूते नहीं हैं। ग्रामीण इलाक़ों में साप्ताहिक बाज़ारों के बंद होने से नक्सली इन दिनो रसद की क़िल्लत से जूझ रहे हैं।
दंतेवाड़ा एसपी की माने तो नक्सली इन दिनो रसद के लिए ग्रामीणों पर दबाव बनाने लगे हैं। किरंदुल इलाक़े में नक्सलियों ने कुछ दिन पहले ही ग्रामीणों और सरपंचो की बैठक ली है, जिसमें नक्सलियों ने उनसे रसद देने के लिए कहा है। किरंदुल इलाक़े के गुमियापाल के जंगलों में इस सम्बंध में एक बैठक नक्सलियों ने ली है। एसपी का ये भी कहना है कि हमें ऐसी किसी प्रकार की शिकायत ग्रामीणों और सरपंचों ने नहीं की है, लेकिन मुखबिरों के माध्यम से ऐसी सूचनाएं लगातार मिल रही है।