दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने एक बार फिर से रेलवे को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल गणतंत्र दिवस के पूर्व नक्सलियों ने 2 अलग-अलग घटनाओं में किरंदुल से विशाखापट्टनम लौह अयस्क ले जा रही मालवाहक ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड से बचेली में वॉकीटोकि लूट लिए। वहीं भांसी थाना क्षेत्र के कामलूर इलाके में भी ट्रेन रोककर चालक गार्ड से वॉकीटॉकी, टॉर्च और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद राविवार कि शाम रेलवेकर्मियों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Read More: नशे में धुत बाइक सवारों का बाघ से हुआ सामना, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दे कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे बचेली रेलवे स्टेशन से निकली मालवाहक ट्रेन को 12 से 15 हथियारबंद नक्सलियों ने रेलवे पटरी में बैनर पोस्टर लगाकर ट्रेन को रोका और लोको पायलट के साथ गार्ड को उतारकर वॉकीटॉकी लुटा और नक्सली पोस्टर थमाकर जंगलों में फरार हो गए। इसी प्रकार कमालूर के पास भी नक्सलियों ने ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड से मोबाइल , टॉर्च और वॉकीटॉकी लूटकर ले गए । रेलवे चालक को थमाए गए पर्चो में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार, नक्सली विचारधारा को मजबूत करने सहित भाजपा कांग्रेस की सरकार को महिलाओ पर अत्याचार करने वाला बताया है।