रायपुर। अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय ने एक बार फिर पत्थलगड़ी को सही बताया है और इसे लेकर दुष्प्रचार किए जाने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे कांग्रेस नेता ‘शत्रु’, …
नंदकुमार साय ने CAA के समर्थन में बात करते हुए कहा कि इससे आदिवासियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, बल्कि घुसपैठियों को बाहर किया जा सकेगा। साय 2 दिन के सरगुजा प्रवास पर पहुंचे हैं, इस दौरान उन्होंने ये बयान अंबिकापुर में दिया।
ये भी पढ़ें- नौकरी देने से पहले इस सरकारी अस्पताल में उतरवाए गए 100 महिलाओं के क…
इसके अलावा नंदकुमार साय ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए, पीड़ितों की समस्याओं को जानकर उसके समाधान की बात कही। नंदकुमार साय अनुसूचित जनजाति के कार्यक्रम में शिरकत करने और अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने सरगुजा पहुंचे हैं। इस दौरान आदिवासियों के धर्म परिवर्तन के पीछे प्रलोभन को बड़ा कारण मानते हुए साय ने इस समस्या पर भी चिंता जाहिर की।