राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए जारी किए आवेदन, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी | National Health Mission issued applications for medical staff recruitment The fight against Corona continues

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए जारी किए आवेदन, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए जारी किए आवेदन, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 26, 2020 3:35 am IST

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 3 महीने के लिए डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला है।

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान आप भी हुए कालाबाजारी के शिकार तो घर बैठे करें शिक…

पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना से निपटने संविदा पर स्वास्थ्य स्टाफ भर्ती करने के लिए ये आवेदन जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 21 दिन के लॉक डाउन पर बॉलीवुड के महानायक ने लिखी कविता, ट्विटर पर श…

 बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस संक्रिमत मरीजों ने अब इंदौर में भी उपस्थिति दर्ज कराई है। मध्यप्रदेश में भोपाल-जबलपुर के बाद पांच नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इंदौर और उसके आसपास 5 मरीजों के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इंदौर शहर में 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, इंदौर से लगे क्षेत्र से एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इंदौर निवासी सभी 4 मरीजों का उपचार फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने कोरोना संदिग्धों की खबर की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं अपनी पत्नी की सुन रहा हूं,…

वहीं इंदौर सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से 8 सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सेंपलों की जांच इंदौर के ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मौजूद वायरोलॉजी लैब में की गई है। जांच में इंदौर के 4 मरीजों और उज्जैन के एक मरीज में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। चारों का ही इलाज फिलहाल निजी अस्पतालों में चल रहा है जबकि उज्जैन निवासी मरीज का इलाज एमवायएच में हो रहा है। इन चार मरीजों में मनीष बाग निवासी 68 वर्षीय पुरूष और 66 वर्षीय पुरूष और रानीपुरा निवासी 49 वर्षीय महिला का बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। चंदननगर निवासी 50 वर्षीय महिला का अरिहंत हॉस्पिटल में इलाल चल रहा है। वहीं उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला का इलाज एमवायएच में चल रहा है। इनमें से कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में 222 होम क्वारेंटाइन में रखे गए लोगों में से सिर्फ 14 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी थी। इनमें से 162 लोगों को मुक्त कर दिया गया था। 46 लोगों के सेंपल अभी तक जांच में लिए गए हैं और इसमें से 32 के सेंपल निगेटिव आ चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शहर में करीब तीन हजार लोग विदेश से आए हैं।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers