भिंड: कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की बैठक के दौरान नायब तहसीलदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल बैठक के दौरान नायब तहसीलदार मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए हैं। मामले का खुलासा होने के बाद जिला कलेक्टर वीरेंद्र रावत ने नायब तहसीलदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार भिंड जिला कलेक्टर वीरेंद्र रावत ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कलेक्टर रावत अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे, तो वहीं नायब तहसीलदार मेबाइल पर गेम खेलने में लगे हुए थे।