भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच प्रशसान की जिम्मेदारी बढ़ गई है। राजधानी भोपाल में तेजी से कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ी है। कोरोना संकट से निपटने कारगर रणनीति के अलावा अर्थ की भी आवश्यकता है। इन तमाम जरुरतों के बीच आज भोपाल नगर निगम का बजट पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने पूछा केंद्र सरकार से सवाल, ‘कब होगी राष्ट्र रक्षा और…
जानकारी के मुताबिक बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जायेगा। किसी नई योजना को प्रारंभ करने की भी सुगबुगाहट नहीं है। पहली बार नगर निगम प्रशासक बजट जारी करेगा।
ये भी पढ़ें- आज इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता…
अनुमान के मुताबिक भोपाल नगर निगम के लिए 2495 करोड़ का बजट पेश किया जा सकता है। पिछले साल की तुलना में 481 करोड़ का कम बजट पेश किया जा सकता है।