विचार विश्वास यात्रा के दौरान चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए सांसद सुधीर गुप्ता, विकास कार्यों का किया अवलोकन | MP Sudhir Gupta, who had visited the villagers during the Vichar Vishwas Yatra, visited the villagers and observed the development work.

विचार विश्वास यात्रा के दौरान चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए सांसद सुधीर गुप्ता, विकास कार्यों का किया अवलोकन

विचार विश्वास यात्रा के दौरान चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए सांसद सुधीर गुप्ता, विकास कार्यों का किया अवलोकन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : March 6, 2021/2:13 pm IST

नीमच: क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा विकास, विचार विश्वास यात्रा के दौरान नीमच जिले की जनपद मनासा के ग्राम बर्डिया एवं बनी की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उन्‍होंने गांव में पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यो का अवलोकन किया।

Read More: संप्रेक्षण गृह में 6 बालिकाओं का मनाया गया जन्मदिन, बच्चियों को बधाई देने पहुंची प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट रेनू खान

सांसद सुधीर गुप्‍ता ने इस भ्रमण के दौरान हरियाली स्व सहायता समूह बरडिया द्वारा संचालित नर्सरी एवं समूह द्वारा तैयार की जा रही जैविक खाद का अवलोकन किया। ग्राम बर्डिया की चौपाल पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यो की जानकारी भी ग्रामीणों को विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों द्वारा दी गई। सांसद गुप्‍ता द्वारा पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ पत्र भी वितरित किए गए।

Read More: पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में लगी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने बुझाया

सांसद गुप्‍ता ने ग्राम बनी में ग्राम चौपाल पर किसानों से चर्चा कर, जैविक खेती को बढ़ावा देने और देसी नस्ल की गाय का पालन करने की, स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ने के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहरसिंह जाट, सदस्‍य दिनेश परिहार, बंशीलाल राठौर, मुकेश डांगी, पुष्‍कर झंवर एवं जनप्रतिनिधि तथा विभागीय विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Read More: लैंड रिकार्डस सर्विस इंडेक्स में मध्यप्रदेश दूसरे साल भी पहले पायदान पर, NCAIR ने जारी की रैंकिंग