दिल्ली: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने मंगलवार को केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के हल्दीबाड़ी की घटना की जानकारी दी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान सांसद पांडेय ने कोयला मंत्री से हल्दीबाड़ी इलाके के लोगों को विस्थापित करने की भी मांग की है।
गौरतलब है कि जिले के चिरमिरी-हल्दीबाड़ी इलाके में कई जगह जमीन फट गई है। स्टेट बैंक और मकानों में भी दरारें आई है। इस घटना से रहवासियों में जबरदस्त दहशत है। बताया गया कि मुख्य घटना स्थल के दोनों ओर से यातायात बंद किया गया है। रहवासी दहशत में सामान घर से बाहर निकल रहे हैं।
बता दें कि इलाके में पहले कुरासिया अंडरग्राउंड माइंस चलती थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते जमीन में फट गई है। सुरक्षा के मद्देनजर एसईसीएल की टीम रेस्क्यू किया जा रहा है।