भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की नसीहत, कहा- कोरोना को हराने के लिए 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हनुमान चालीसा का करें पाठ | MP Sadhvi Pragya singh thakur says Read Hanuman Chalisa from 25 July to 5 August to defeat Corona

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की नसीहत, कहा- कोरोना को हराने के लिए 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हनुमान चालीसा का करें पाठ

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की नसीहत, कहा- कोरोना को हराने के लिए 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हनुमान चालीसा का करें पाठ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : July 25, 2020/2:35 pm IST

भोपाल: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन की खोज की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारत में भाजपा नेता कोरोना से बचाव के लिए अलग ही नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं। आज भी भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने की नसीहत दी है।

Read More: राजधानी रायपुर में आज 105 नए मामले आए सामने, 6 संक्रमितों की मौत

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा है कि आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें। आज 25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें। 5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें।

Read More: मंत्री गिर्राज डंडोतिया ने कांग्रेस को बताया एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, कहा- विधायकों को समझा जाता है नौकर..

वहीं, कल एक और भाजपा सांसद ने ‘भाभीजी’ ब्रांड का पापड़ खाकर कोरोना से लड़ने की बात कही थी। दरसअल राज्यसभा सांसद अर्जुन मेघवाल ने आत्मनिर्भर भारत ब्रांड के तहत ‘भाभीजी’ ब्रांड की लॉन्चिंग की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत ब्रांड के तहत भाभीजी ब्रांड ने एक ऐसा पापड़ निकाला है, जिससे कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जो एंटीबॉडी डेवलप होने के जो साधन हैं, वो खाने के माध्यम से शरीर में जाएंगे और कोरोना से लड़ाई में यह पापड़ मददगार साबित होंगे। हम ब्रांड को शुभकामनाएं देते हैं।

Read More: भिलाई में 23 BSF जवान सहित 25 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में आज कुल 60 नए मामले और 6 की मौत