भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस नेताओं के प्रतिक्रिया सामने आ रहे हैं। सिंधिया के समर्थक लाखन सिंह ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं गिरेगी। जिन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। मैंने उसने फोन पर बात की है। उनमें से कई का कहना है कि गुमराह करके ले जाया गया। कहा कि कमलाथ सरकार पूरे पांच साल चलेगी।
बताते चले कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद एक ओर जहां बीजेपी ने उनका स्वागत किया तो इधर कांग्रेस ने उस पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं, सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में खलबली मच गई। एक के बाद एक प्रदेश अलग—अलग पदों में कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया।
Read More News: कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सिंधिया देंगे इस्तीफा ! शिवराज को चुना जाएगा विधायक दल का नेता
इधर बेंगलुरु गए प्रदेश के छह राज्य मंत्री समेत 19 कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से अपना इस्तीफा दिया है। बताते चले कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। इसके बाद सिंधिया ने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर दी।
Bisahu Lal Sahu: I have resigned from the Congress as well as from the membership of State Assembly. I have joined BJP. Most of the Congress MLAs will resign from the Congress in coming days as they are fed up with the functioning of Kamal Nath govt. https://t.co/lIrXmSRyfV pic.twitter.com/M9515HH5MQ
— ANI (@ANI) March 10, 2020
Read More News: सिंधिया की बुआ ने ट्वीट कर दी भताजे को बधाई, कहा- ये राजमाता के रक्त का फैसला, कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता ने बता
कई सिंधिया समर्थकों ने दिया इस्तीफा
– ग्वालियर मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का इस्तीफा। उन्होंने कांग्रेस के मध्य प्रदेश उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के पद से भी इस्तीफा दिया। कहा कि मेरी आस्था ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ, वो जहां जाएंगे वहां जाऊंगा।
– कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया। माधवराव सिंधिया की जयंती पर सिंधिया पार्क में इस्तीफा दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा का आरोप लगाया।
– कांग्रेस प्रवक्ता मिनेंद्र डागा ने कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से उनहोंने इस्तीफा दे दिया।
– भोपाल जिला कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाडगे ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया।
– कांग्रेस श्रममंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस्तीफा दिया।
– अनूपपुर विधायक बिसहुलाल सिंह ने विधानसभा से इस्तीफा दिया। विधानसभा अध्यक्ष को भेजा अपना इस्तीफ पत्र।
– ग्रामीण शहर जिला अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर ने इस्तीफा दिया। कहा कि ज्योतिरादित्य के हर कदम के साथ हूं, वहां जहां जाएंगे हम जाएंगे।
– वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल साहू ने बीजेपी में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस से और साथ ही राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं। कमलनाथ सरकार के कामकाज से तंग आकर कांग्रेस के अधिकांश विधायक आने वाले दिनों में कांग्रेस से इस्तीफा दे देंगे।
Read More News: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस मुक्त भारत की ओर सिंधिया का बड़ा कदम