मौत के आंकड़ों पर सवाल...पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्मशान-कब्रिस्तान से सही आंकड़े लेने की नसीहत | madhya pradesh containment zone list madhya pradesh bhopal containment zone MP containment zone MP lockdown MP lockdown news today MP lockdown news MP lockdown update MP lockdown today MP lockdown upd
Home » Breaking-news
» madhya pradesh containment zone list madhya pradesh bhopal containment zone MP containment zone MP lockdown MP lockdown news today MP lockdown news MP lockdown update MP lockdown today MP lockdown upd
मौत के आंकड़ों पर सवाल…पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्मशान-कब्रिस्तान से सही आंकड़े लेने की नसीहत
मौत के आंकड़ों पर सवाल...पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्मशान-कब्रिस्तान से सही आंकड़े लेने की नसीहत
:
Deepak DilliwarModified Date:
November 29, 2022 / 08:04 PM IST,
Published Date :
May 6, 2021/5:47 pm IST
भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही हो, लगातार समीक्षा का दौर हो या फिर सख्त लॉकडाउन को बढ़ाना। प्रशासन के सारे प्रयासों के बावजूद गांव-गांव तक फैलता कोरोना और मौत का आंकड़ा चिंताजनन है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें से 2 हजार 146 मौतें 1 अप्रैल से 5 मई के बीच में हुई। लेकिन इसी आंकड़े को लेकर अब विपक्ष ने फिर सवाल उठाए हैं, उन्हें दुरूस्त करने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना काल में हो रही मौतों को लेकर आंकड़ों पर बड़ा संशय है। मौत के सरकारी आंकड़ों और मीडिया के आंकड़ों में एक बड़ा फर्क दिखता है। ऐसे में सरकार को श्मशान-कब्रिस्तान से सही आंकड़े लेने चाहिए। इसके साथ ही प्रदेश में मई में अब तक 18+ वर्ग में केवल 100 लोगों को लगे टीके लग सके हैं। एक तरफ सरकार अखबारों में दे रही टीके को लेकर बड़े-बड़े विज्ञापन दे रही है तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में टीका ही नहीं है।