कटनी/मुरैना/रायसेन: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। रोजाना अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है और मौत के आंकड़ें भी डराने वाले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ़्यू बढ़ा दिया गया है।
Read More: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जीता कोरोना से जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
मिली जानकारी के अनुसार कटनी, मुरैला और रायसेन जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। बताया गया कि कटनी और रायसेन जिले में जिले में 8 मई की सुबह 6 बजे तक, मुरैना जिले में 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस दौरान प्रशासन ने सिर्फ इमरेंसी सेवाओं को ही छूट दी है। वहीं, मुरैना जिले में मेडिकल स्टोर्स भी ऑड-इवन पद्धति से खुलेंगे।
इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को बताया था कि देश में 7 मई तक कोरोना कर्फ़्यू बढ़ा दिया गया है, प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, CM की कोरोना को लेकर समीक्षा के बाद फैसला लिया गया है, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ़्यू बढ़ाया गया है, जो कि प्रदेश में 7 मई तक लागू रहेगा। इसके पहले कुछ प्रदेश के कुछ जिलों में 1 मई तक तो कुछ में 3 मई तके लिए कोरोना कर्फ़्यू लगाया गया था।
Read More: अब हर हफ्ते तीन दिन का होगा संपूर्ण लॉकडाउन, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 12 हजार 758 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। दूसरी ओर 24 घंटे में 105 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 14 हजार 156 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
Read More: ‘पीएम मोदी इस्तीफा दो’ इस हैशटैग को फेसबुक ने किया ब्लॉक, बाद में कहा ‘गलती हो गई..’
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 92 हजार 773 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 5 हजार 424 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 38 हज़ार 165 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 4 लाख 39 हजार 968 मरीज स्वस्थ हुए हैं।