कल ग्वालियर दौरे पर आएंगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसान सम्मेलन में होंगे शामिल | MP Jyotiraditya Scindia will visit Gwalior tomorrow

कल ग्वालियर दौरे पर आएंगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

कल ग्वालियर दौरे पर आएंगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 15, 2020 2:11 pm IST

ग्वालियर: भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल यानि 16 दिसंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान सांसद सिंधिया किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। सिंधिया के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। बता दें कि भाजपा ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के फायदे बताने के लिए दोपहर 12 बजे फूलबाग मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है।

Read More: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, करीब 50 लोगों से ऐंठे 1 करोड़

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों का जत्था पिछले 20 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटा हुआ है। हालांकि सरकार और किसानों के बीच अब तक तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रहे। सरकार ने किसानों को कानून में संशोधन के लिए प्रस्ताव भी दिया है, लेकिन किसानों ने उसे ठुकरा दिया। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे।

Read More: हाईटेक बस स्टैंड में 8 टिकट घर, पुलिस सहायता केंद्र सहित 49 दुकानें होंगी संचालित, सीएम बोले-आवागमन होगा सुविधाजनक