भोपाल: मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
Read More: राजस्व न्यायालयों में 4 के बाद होगी मामलों की सुनवाई, सरकार ने जारी किया आदेश
जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 183 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 2560 हो गया है। इनमें से 130 लोगों की मौत हो चुकी है और 460 स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सबसे गंभीर हालत इंदौर की है जहां अब तक 1476 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 177 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 65 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में अबतक 483 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 162 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 14 मरीजों की यहां मौत हुई है। इसी प्रकार धार्मिक नगरी उज्जैन अब प्रदेश में तीसरे नंबर पर है जहां 127 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां 5 लोग ठीक हुए हैं।
Rea dMore: झारखंड से सरगुजा में सामानों के परिवहन पर लगा प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश