भोपाल: शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही 40000 रिक्त पदों पर भर्ती करने वाली है। सरकार वर्ग-1 और वर्ग-2 के शिक्षकों की भर्ती करेगी। इस संबंध में सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। सबसे अहम बात यह है कि भर्ती प्रक्रिया 1 दिसंबर 2019 से शुरू होगी और 15 जनवरी 2020 तक चयनित अभ्यर्थियों को ज्वॉइनिंग दे दी जाएगी।
Read More: अंपायर का गलत फैसला बर्दाश्त नही कर पाया क्रिकेटर, ड्रेसिंग रूम में हार्ट अटैक से हुई मौत
गौरतलब है कि फरवरी-मार्च 2019 में शिक्षक पात्रता वर्ग-1 और वर्ग-2 की परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से ली गई थी। इसके पांच माह बाद 28 अगस्त को वर्ग-1 का रिजल्ट आ गया, जबकि 26 अक्टूबर को वर्ग-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जल्दी काउंसिलिंग शुरू होगी। जनवरी 2020 में शिक्षक बनने वाले सभी उम्मीदवारों को अग्रिम बधाई।</p>— Dr. Prabhuram choudhary (@DrPRChoudhary) <a href=”https://twitter.com/DrPRChoudhary/status/1195273073005457408?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 15, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
Read More: सदन में लगे ‘फारुक अब्दुल्ला को रिहा करो’ के नारे, दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
भर्ती प्रक्रिया को लेकर तेज गति से काम शुरू हो चुका है। सरकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 20 नवंबर तक सभी जिलों से विषयवार शिक्षकों की रिक्तियों की जानकारी अधिकारियों तक भेजें।
Read More: 27 में से 13 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति आरक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे में 7 जिले
1 दिसंबर से होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
1 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं आवेदक 1 से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेज सत्यापन का कार्य 2 से 16 दिसंबर तक होगा। सत्यापित आवेदनों की सूची का प्रकाशन 21 दिसंबर तक होगा। इसके बाद आवेदकों को 22 से 27 दिसंबर तक च्वॉइस फीलिंग करना होगा। चयनित आवेदकों के आदेश 5 जनवरी 2020 तक जारी कर दिए जाएंगे। आदेश के आधार पर ज्वाइनिंग करना एवं सर्विस बुक 15 जनवरी 2020 तक तैयार कर ली जाएगा।
ऐसे होगी पूरी प्रक्रिया
20 नवंबर तक स्कूल शिक्षा विभाग दे देगा खाली पदों की जानकारी।
1 दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित होगा।
1 से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
2 से 16 दिसंबर तक दस्तावेजों के सत्यापन का काम होगा।
21 दिसंबर तक सत्यापित आवेदनों की सूची प्रकाशित होगी।
22 से 27 दिसंबर तक च्वाइस फीलिंग का समय रखा गया है।
5 जनवरी 2020 तक चयनित आवेदकों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
15 जनवरी 2020 तक आदेश के आधार पर ज्वाइनिंग करना और सर्विस बुक तैयार करना जरूरी रखा गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जल्दी काउंसिलिंग शुरू होगी। जनवरी 2020 में शिक्षक बनने वाले सभी उम्मीदवारों को मंत्री जी ने अग्रिम बधाई भी दे दी।