मध्यप्रदेश सरकार ने की राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा, पत्रकार रविश कुमार, एक्ट्रेस वहीदा रहमान सहित ये बड़ी हस्ती होंगे सम्मानित | MP Government will awarded Ravish Kumar and waheeda rehman

मध्यप्रदेश सरकार ने की राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा, पत्रकार रविश कुमार, एक्ट्रेस वहीदा रहमान सहित ये बड़ी हस्ती होंगे सम्मानित

मध्यप्रदेश सरकार ने की राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा, पत्रकार रविश कुमार, एक्ट्रेस वहीदा रहमान सहित ये बड़ी हस्ती होंगे सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 27, 2019 2:49 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा कर दी है। सरकार द्वारा सिनेमा, साहित्‍य, पारम्‍परिक कलाओं, समाजसेवा, सांस्‍कृतिक समरसता, सद्भाव आदि के क्षेत्र में स्‍थापित प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय सम्‍मानों की घोषणा की गई है। इन सम्‍मानों का निर्णय चयन समिति की सर्वसम्‍मत अनुशंसा के आधार पर किया गया है। नरेश सक्सेना को कबीर सम्मान से नवाजा जाएगा।

Read More: इस नवरात्रि आप भी जाना चाहते हैं डोंगरगढ़ तो पढ़ें ये खबर, मां बम्लेश्वरी के भक्तों के रेलवे दे रहा है ये खास सुविधा

जारी निर्देश के अनुसार सरकार ने राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान के लिए निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेत्री वहीदा रहमान का चयन किया है। इसके तहत इन कलाकारों को सरकार की ओर से दो लाख रुपए की राशि भेंट किया जाएगा। 

Read More: चाकू की नोक पर 4 लाख की लूट को अंजाम देने वाले 9 लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने किया दो घटनाओं पर ये खुलासा

वहीं, महात्मा गांधी सम्मान के लिए पुणें की संस्था लोकायत का चयन किया गया है। महात्मा गांधी सम्मान के तहत लोकायत को 10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। भारतीय भाषाओं की कविता के लिए 2017 का राष्‍ट्रीय कबीर सम्‍मान हिंदी कवि नरेश सक्‍सेना और 2018 का ये सम्‍मान तेलुगु कवि गोरटी वेकन्‍ना को प्रदान किया जाएगा। इस सम्‍मान तहत तीन लाख की राशि भेंट की जाती है।

Read More: यात्रीगण ध्यान दें ! अक्टूबर में कई गाड़ियों का संचालन रहेगा प्रभावित, अभी ये देख लें नही तो हो सकता है धोखा

व्‍यंग्‍य, ललित निबंध, पत्र लेखन, डायरी, रिपोर्ताज आदि विधाओं के लिए सरकार ने व्‍यंग्यकार यशवंत व्‍यास और टीवी पत्रकार रविश कुमार के शरद जोशी सम्मान देने का फैसला लिया है।

Read More: देवती कर्मा के सामने फीकी पड़ी अन्य नेताओं की छवी, भाजपा उम्मीवार को छोड़ कोई भी नहीं बचा पाया जमानत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-XlFJ_2P-Qg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>