भोपाल: मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी का दौर लगातार जारी है। कोरोना संकट के बीच सरकार लगातार अधिकारियों कर्मचारियों का तबादला करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में सरकार ने आज तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार आईपीएस पवन जैन को खेल विभाग के संचालक के तौर पर पदस्थ किया गया है। वहीं, वीके सिंह को अध्यक्ष मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बयाना गया है तो अरुणा मोहन राव डीजी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।