मां सोती रही शराब के नशे में टुन्न होकर, भूख से थम गई डेढ़ माह की बच्ची की सांसें! | Mother kept sleeping, drunken with alcohol, the baby's breath stopped for a month and a half from hunger!

मां सोती रही शराब के नशे में टुन्न होकर, भूख से थम गई डेढ़ माह की बच्ची की सांसें!

मां सोती रही शराब के नशे में टुन्न होकर, भूख से थम गई डेढ़ माह की बच्ची की सांसें!

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: March 27, 2021 6:04 pm IST

धमतरी: जिले में एक डेढ़ माह की बच्ची की भूख से मौत होने की आशंका ने इलाके में सनसनी फैला दी है। वहीं, मामले की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More: ‘नोट’ पर नया दंगल! इस बार वायरल वीडियो बना सियासी मुद्दा

बताया जा रहा है कि सुन्दरगंज वार्ड की रहने वाली मृतक बच्ची की मां शराब की आदि है, जो बीती रात शराब के नशे में धुत थी। वहीं, बगल में डेढ़ माह की बच्ची भी सोई हुई थी। जब सुबह परिजनो ने देखा तो बच्ची की मुंह सूखा हुआ था और उसकी मौत हो गई थी।

Read More: छत्तीसगढ़ में न बन जाए लॉकडाउन जैसी स्थिति, 24 घंटे में 3162 नए मामले, 13 की मौत, दुर्ग में 1100 का आंकड़ा पार

आशंका जताई जा रही है की बच्ची की मौत भूख की वजह से हुई है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा होगा।

Read More: सचिन के बाद यूसुफ पठान भी हुए कोरोना संक्रमित, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हुए थे शामिल

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers