मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में आंधी- तूफान से बिजली के खंबे गिरे, विद्युत विभाग जुटा कवायद में | Mood swings of the weather Heavy rain in many areas

मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में आंधी- तूफान से बिजली के खंबे गिरे, विद्युत विभाग जुटा कवायद में

मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में आंधी- तूफान से बिजली के खंबे गिरे, विद्युत विभाग जुटा कवायद में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: June 6, 2019 2:08 pm IST

धमतरी। मानसून की दस्तक से पहले छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गुरुवार को लू तो कही आंधी-तूफान का असर देखने को मिला। राजधानी,धमतरी सहित कई इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी तो तेज हवा भी चली थी।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में खत्म नहीं हो रहा हार का रार, अब उठी मुख्यमंत्री बदलने …

धमतरी में गुरुवार को तूफान ने जमकर कहर मचाया, तेज आंधी पानी से कहर कुरुद इलाके समेत कई इलाकों की बिजली चली गई। तेज हवा के साथ आए तूफान की चपेट में आने से 15 से 20 खंबे गिर गए हैं । जिसकी वजह से कई इलाकों की बिजली चली गई है। आंधी – तूफान से कई पेड़ भी जड़ से उखड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें- ईद के दिन कश्मीर में कई जगहों पर पत्थरबाजी, एक महिला की गोली मारकर …

कई जगहों पर हाईटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गए हैं। कई राईस मिलों के शेड भी उड़ने की भी सूचना है। राहत की बात ये है कि तेज आंधी- पानी से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं। विद्युत विभाग इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश में लगा हुआ है।

 
Flowers