MLA विकास उपाध्याय का ‘‘विधायक तुंहर दुआर‘ अभियान, रामकुंड में की सामुदायिक भवन की घोषणा, सुनी समस्या | MLA Vikas Upadhyay's "MLA Tunhar Duar" campaign, Announcement of community building in Ramkund

MLA विकास उपाध्याय का ‘‘विधायक तुंहर दुआर‘ अभियान, रामकुंड में की सामुदायिक भवन की घोषणा, सुनी समस्या

MLA विकास उपाध्याय का ‘‘विधायक तुंहर दुआर‘ अभियान, रामकुंड में की सामुदायिक भवन की घोषणा, सुनी समस्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: December 3, 2020 9:02 am IST

रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ‘‘विधायक तुँहर दुआर‘‘ अभियान के तहत तीसरे दिन लाखे नगर, रामकुण्ड एवं चौबे काॅलोनी में 20 कि.मी. की दूरी पैदल चलकर एक-एक समस्याओं से रूबरू हुए। इस बीच निषाद समाज की मांग पर रामकुण्ड में 05 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन की घोषणा की। विधायक विकास उपाध्याय निगम कर्मियों द्वारा साफ-सफाई को लेकर समुचित कार्य न किये जाने की शिकायत पर निगम के अधिकारियों पर बरस पड़े।

Read More News:  वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जताया शोक

विधायक विकास उपाध्याय के ‘‘विधायक तुँहर दुआर‘‘ अभियान की पूरे विधान सभा में जबरदस्त चर्चा हो रही है। जैसे-जैसे क्षेत्र के लोगों को इस बात की जानकारी मिल रही है अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकलकर मूलभूत समस्याओं को लेकर विधायक से सीधी बात कर रहे हैं। आज इस अभियान के तहत विधायक विकास उपाध्याय रामकुंड में जब पहुंचे तो वहां के लोगों ने नालियों की साफ-सफाई व नालियों में कवर न होने की शिकायत मौके पर ही विधायक को लोगों ने नालियों को दिखाकर शिकायत की।

Read More News: राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों और दो युवक मिले संदिग्ध अवस्था में

इस शिकायत पर विकास उपाध्याय निगम कर्मियों पर मौके पर ही बरस पड़े और स्पष्ट हिदायत दी कि स्वच्छता को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज रामकुंड में भी कई ऐसे जर्जर भवन होने की जानकारी प्रकाश में आई जो खंडहर वर्षों से पड़े हुए हैं। विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ऐसे भवनों को डिस्मेंटल कर तत्काल सौंदर्यीकरण को लेकर योजना के साथ काम करने के निर्देश दिए। रामकुण्ड के कई ऐसे परिवार जो वर्षों से रहवासी हैं जिनके पास मकान का कोई दस्तावेज नहीं है, ऐसे लोगों को पट्टा दिलाने नाम सूचिबद्ध करने का निर्देश दिया।

Read More News: ‘घोषित अपराधी’ करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने लिया बड़ा 

राखी नगर एवं अर्जुन नगर क्षेत्र में विधायक विकास उपाध्याय जब पहुंचे वहां के गरीब बस्तीयों के लोगों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए बताया कि आपके द्वारा पूर्व में निर्देशित हमारे मकानों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन तारों को हटाने का जो निर्देश दिया था वह अब पूर्ण हो गया है और हम लोग पूरी तरह से किसी खतरे से बाहर हैं।

Read More News: बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, जान की परवाह किए बगैर लुटेरों से भिड़ गई महिला, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

चौबे काॅलोनी में भी 11 एकड़ के नाम से प्रचलित काॅलोनी में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने शिकायत की जिसे दूर करने के निर्देश दिए। वहीं मायाराम सुरजन स्कूल परिसर में टेनिस खेलने को लेकर प्लेटफार्म के जर्जर की शिकायत बीच में आई थी जिसे अब पूरी तरह से दुरूस्त कर दिया गया है जिसका भी विधायक विकास उपाध्याय ने आज निरीक्षण किया एवं स्कूल में बाथरूम की मांग पर तत्काल इसके निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। विधायक जी के साथ भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं वार्ड के लोग सामुहिक रूप से सम्मिलित थे।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया लोक कला मार्ग का लोकार्पण, दादा-दादी नाना-नानी पार्क में पंथी, सुआ और राऊत नाच की झांकी

 
Flowers