भूपेश कैबिनेट के 12वें मंत्री बने अमरजीत सिंह भगत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ | MLA Amarjeet singh bhagat take oath of Minister post

भूपेश कैबिनेट के 12वें मंत्री बने अमरजीत सिंह भगत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ

भूपेश कैबिनेट के 12वें मंत्री बने अमरजीत सिंह भगत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: June 29, 2019 1:50 pm IST

रायपुरः भूपेश कैबिनेट के 12वें मंत्री के तौर पर सीतापुर विधायक अमरजीत सिंह भगत ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत को कौन सा विभाग दिया जाएगा।

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बंपर तबादले, 25 अधिकारी इधर से उधर

गौरतलब है कि लंबे कयासों को विराम देते हुए सरकार ने शुक्रवार को अमरजीत सिंह भगत को मंत्री बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया था। इसके साथ ही भगत, भूपेश कैनिबेट के 12वें मत्री बन गए हैं। बता दें अमरजीत सिंह भगत आदिवासी कांग्रेस के भी अध्यक्ष हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ शासन की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 18 IAS अधिकारियों के प्रभार …

वहीं, दूसरी ओर अब अमरजीत सिंह भगत को कौन सा विभाग मिलेगा इस बात का कयास लगना शुरू हो गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आदिवासी नेता हैं इस लिहाज से उन्हें आदिवासी समुदाय से जुड़े विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि रविवार शाम तक इस का बात का खुलासा हो सकता है।

 
Flowers