मर के जिंदा हुआ नाबालिग, परिजन कर रहे थे थाने का घेराव, अचानक उठ खड़ा हुआ किशोर | Minor alive to die The family members were encircling the police station Suddenly standing up teenager

मर के जिंदा हुआ नाबालिग, परिजन कर रहे थे थाने का घेराव, अचानक उठ खड़ा हुआ किशोर

मर के जिंदा हुआ नाबालिग, परिजन कर रहे थे थाने का घेराव, अचानक उठ खड़ा हुआ किशोर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 25, 2019/7:57 am IST

जबलपुर। जिले में एक परिवार में एक दिन में सबसे बड़े मातम के बाद खुशियां लौट आईं हैं। दरअसल एक परिवार में नाबालिग की मौत हो गई थी। दो दिन पहले इस नाबालिग के साथ एक विवाद में मारपीट की गई थी। गंभीर रुप से घायल नाबालिग किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

ये भी पढ़ें- मकान मालिक और किरायेदार के विवाद में नाबालिग बच्चे की गई जान, जानिए पूरा मामला

इस घटना के बाद इस मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। वहीं परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए गौर चौकी का घेराव कर दिया था।

ये भी पढ़ें- सेब खाने के फायदे तो सुने होंगे अब इसके खतरनाक पहलू को भी जानिए

परिजन चौकी में गेराव कर रहे थे, इस दौरान घर पर मृत पड़ा किशोर उठ खड़ा हुआ। किशोर के शरीर में हरकत आते ही जैसे घर की खुशियां लौट आईं। इस प्रकरण में चौंकाने वाली बात ये हैं कि किशोर को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। अब परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कंप्यूटर बाबा का दावा- बीजेपी के 4 विधायक उनके संपर्क में, कहा- जल्द मिलेगा

बता दें कि बीते दिनों जिले के सबसे बड़े नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल में भी एक जिंदा मरीज को मृत घोषित करने का मामला सामने आया था। इस मामले में डॉक्टरों ने एक जिंदा मरीज का डेथ सर्टिफिकेट मरीज के परिजनों को थमा दिया था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C1cOVd7dQNo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>