रायपुर। योगगुरु बाबा रामदेव ने आज कोरोना की दवा लॉन्च की है। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का दावा आयुष मंत्रालय दवाई के तौर पर स्वीकार किया गया है। दवा को WHO GMP सर्टिफाइड है। बताया कि सैकड़ों रिसर्च पेपर अब तक पब्लिश किए गए है।
Read More News: सीधी हादसा…सरकार के लिए कितने सबक? विपक्ष ने पूछा- कई मौतों के बाद ही क्यों जागती है सरकार
पतंजलि की कोरोना की दवा लॉन्च के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी-हर्षवर्धन मौजूद रहे। पतंजलि की नई दवा को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि देश की संस्था अगर अनुमति देती है तो दिक्कत नहीं। मान्यता प्राप्त संस्था की दवाई होगी तो छत्तीसगढ़ में भी उपयोग होगा। हमें किसी संस्था से दिक्कत नहीं है। बस ट्रायल की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए
Read More News: 33 जर्जर सरकारी विद्यालयों पर चलाया जाएगा बुलडोजर, प्रशासन ने जारी किया आदेश
आगे कहा कि केंद्र सरकार से कोरोना की दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने कोरोनानिल लॉन्च किया था। इस पर भी आज बाबा रामदेव ने बयान दिया। कहा कि हमने शक के सारे बादल छांट दिए हैं। पतंजलि का दावा आयुष मंत्रालय दवाई के तौर पर स्वीकार किया गया है। दवा साक्ष्यों पर आधारित है।
Read More News: IBC24 की पड़ताल: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’…लापता हुए 17 गांव, देखिए पूरी रिपोर्ट
जब हमने रिसर्च और एविडेंस के साथ साबित कर दिया कि कोरोनिल एक साथ कोरोना की रोकथाम, इलाज, कोरोना के बाद के प्रभाव और कोरोना की जटिलताओं से निपटने के लिए एक साथ काम करती है तो पूरे देश और दुनिया ने माना। अब हमें 150 से ज़्यादा देशों में कोरोनिल बेचने की अनुमति है: योग गुरु रामदेव pic.twitter.com/q2f3xCF6ib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2021