रायपुर: कोरोना संकट के बीच भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के एक विवादित ट्वीट को लेकर प्रदेश में हड़कंप मच गया है। अजय चंद्राकर के ट्वीट को लेकर अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सिंहदेव ने कहा है कि अजय चंद्राकर का बयान गैर जिम्मेदाराना है, उन्हें अपने बयान वापस लेना चाहिए।
Read More: इंडिगो एयरलाइंस ने रद्द की इन 5 राज्यों के लिए नई उड़ानें, 1 जुलाई से होनी थी शुरूआत
इस मामले को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि अजय चंद्राकर को बात समझ मे नहीं आती है। गो सेवकों की मदद से अजय चंद्राकर के पेट मे दर्द क्यों हो रहा है? वहीं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि अजय चंद्राकर के दिमाग़ में गोबर भरा है। अजय चंद्राकर को मानसिक इलाज की जरूरत है। वहीं विकास उपाध्याय ने अपने खर्च में अजय चंद्राकर का इलाज करवाने की बात कही है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का विवादित ट्वीट पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी”। आपके दिमाग में गोबर भरा है तो छत्तीसगढ़ सरकार इसे खरीद लेगी। हरेली के दिन अपने निकटम सहकारी समिति में संपर्क करें। वहीं मामले को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं।
बता दें कि प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के वर्तमान राजकीय चिन्ह को नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की अपार सफलता और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में “गोबर” के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतीक चिन्ह बना देना चाहिए’।