बैठक के बाद मंत्री तरूण भनोत का बड़ा बयान, कहा- All is Well, हमारे पास 122 विधायकों का समर्थन | Minister tarun bhanot says after Meeting All is Well

बैठक के बाद मंत्री तरूण भनोत का बड़ा बयान, कहा- All is Well, हमारे पास 122 विधायकों का समर्थन

बैठक के बाद मंत्री तरूण भनोत का बड़ा बयान, कहा- All is Well, हमारे पास 122 विधायकों का समर्थन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: March 5, 2020 7:47 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक का दौर देर रात जारी है। सियासी बवाल के बाद सीएम कमलनाथ ने आपने मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई थी। अब खबर आ रही है ​कि बैठक खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बैठक में भाजपा के नारायण त्रिपाठी और संजय पाठक भी मौजूद थे। वहीं भाजपा की बैठक दिल्ली में लगातार जारी है।

Read More: भाजपा MLA विश्वास सारंग बोले- किसी को ले जाना होता तो डंके की चोट पर ले जाता, हॉर्स ट्रेडिंग का लगा था आरोप

बैठक से निकलते वक्त मंत्री तरूण भनोत ने मीडिया से बात करते हुए ALL IS WELL कहा है, साथ ही 122 विधायकों का समर्थन कांग्रेस के पास होने की बात कही है। जबकि मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सही समय आने पर सही बातें आपको बता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि लोकतंत्र के हत्यारों पर कार्रवाई की भी जानकारी आप लोगों को मिलेगी।

Read More: मध्यप्रदेश में एक और विधायक के इस्तीफे की खबर, तेज हुई सियासी सरगर्मी: सूत्र