15 मिनट में चीन को कर देंगे साफ.. बयान पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- उस गुरु को नमन जिन्होंने राहुल गांधी को पढ़ाया.. | Minister Narottam mishra says Salutations to the Guru who taught Rahul Gandhi

15 मिनट में चीन को कर देंगे साफ.. बयान पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- उस गुरु को नमन जिन्होंने राहुल गांधी को पढ़ाया..

15 मिनट में चीन को कर देंगे साफ.. बयान पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- उस गुरु को नमन जिन्होंने राहुल गांधी को पढ़ाया..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: October 8, 2020 5:24 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर तंज कसा है। मंत्री ने कहा कि 10 दिन में कर्ज माफ कर देंगे, 15 मिनट में चीन को साफ कर देंगे। मैं उस गुरु को नमन करता हूं जिन्होंने राहुल गांधी को पढ़ाया। वहीं बिकाऊ और टिकाऊ वाले मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि जो शुरुआत कांग्रेस ने की थी में वो उसी में उलझ रहे है। कमलनाथ अपने बने जाल में फंसे हुए हैं। उन्होंने अपनी सरकार खुद के बने जाल में उलझ कर गांवा दी।

Read More News: कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा- कमलनाथ इस महाभारत के कृष्ण हैं.. जरूरत पड़ी तो चलाएंगे सुदर्शन चक्र

कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ: मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ है। कांग्रेस को दलित नहीं दल हित की चिंता है। कांग्रेस देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ है। आगे कहा कि राहुल गांधी का हाथरस कनेक्शन सामने है। दलितों के हितों पर कुठारा घात किया है। कांग्रेसी धोखे की राजनीति करते है। कांग्रेस देश में कुछ भी कर सकती है। देश को जातियों में बांटना चाहती है। आगे कहा कि हाथरास संयोग नहीं एक प्रयोग था।

Read More News: कोरबा: भाजपा नेता और हथकरघा विपणन संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 मरीजों की कोरोना से मौत, मिले 217 नए मरीज

मास्क ही वैक्सीन

इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर भी बयान दिया। मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी के अभियान को विश्व में सराहे गए हैं। मास्क कोरोना से बचाव का बड़ा रास्ता है। मास्क ही वैक्सीन है, पीएम मोदी की अपील का सभी अनुसरण करें।

Read More News: कोरोना के खिलाफ शुरू होगा ‘जन आंदोलन’, PM मोदी ने कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.