बिलासपुर: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक और विवादित बयान सामने आया है। मंत्री कवासी लखमा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शराब पीने से मौत नहीं होती है। वहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी के कारण ही प्रदेश में शराबबंदी का मामला अटका हुआ है।
Read More: आनंदी बेन पटेल ने ली राज्यपाल पद की शपथ, चीफ जस्टिस AK मित्तल ने दिलाई शपथ
मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रदेश में फैक्ट्री, कामगार ज्यादा है इसलिए किसान और मजदूर ज्यादा पीते हैं। शराब पीने से किसी की मौत नहीं होती है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के कारण शराबबंदी का मामला अभी तक अटका हुआ है। बीजेपी के पास कोई काम नहीं है। मीडिया में बने रहें इसलिए भाजपा के लोग केवल गाय गोबर को लेकर प्रोपोगैंडा कर रहे हैं।