पूर्व सीएम पर मंत्री जयवर्धन सिंह का करारा प्रहार, कहा- ना तो "शिव" में हो, ना "राज" में हो, आप तो 'व्यापमं' के इतिहास में हो | Minister jaivardhan singh Target on Former CM Shivraj Singh Chauhan

पूर्व सीएम पर मंत्री जयवर्धन सिंह का करारा प्रहार, कहा- ना तो “शिव” में हो, ना “राज” में हो, आप तो ‘व्यापमं’ के इतिहास में हो

पूर्व सीएम पर मंत्री जयवर्धन सिंह का करारा प्रहार, कहा- ना तो "शिव" में हो, ना "राज" में हो, आप तो 'व्यापमं' के इतिहास में हो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: January 15, 2020 9:16 am IST

भोपाल: नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बुधवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर करारा पलटवार किया है। शिवराज सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए जयवर्धन सिंह ने उन्हें व्यापमं का इतिहास बताया है।

Read More; वोडाफोन के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस नए प्लान में मिलेगा रोजाना 1.5 जीबी डाटा और ये सब, जानिए अभी

जयवर्धन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ना तो “शिव” में हो, ना “राज” में हो। आप तो ‘व्यापमं’ के इतिहास में हो, थोड़ा इंतज़ार कीजिए…।

Read More: घर खरीदारों को इनकम टैक्स में मिल सकती है बड़ी छूट, सरकार कर रही विचार

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर पर निशाना साधा था। शिवराज सिंह ने लिखा था कि झूठ टूट कर ज़ोर-ज़ोर से शोर मचा गया, हर एक सच्चे इंसान को अपना कातिल बता गया। जो न मणि है ना था जो कभी शंकर, वो अपनी ऐयारी के तेवर सब को बता गया।

Read More: Watch Video: जब दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने एक दूसरे को पहनाई ‘मालवी टोपी’