भोपाल: नागपंचमी के मौके पर मध्यप्रदेश के पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर शेयर कर नागपंचमी की शुभकामाएं दी है। उनके इस ट्वीट के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने पलटवार किया है। इमरती देवी ने कहा है कि पहले वो अपनी पार्टी में एकता बना लें। दिग्विजय सिंह नाग हैं, कमलनाथ जी नाग हैं या अरूण यादव जी नाग हैं।
इमरती देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पहले वो अपनी पार्टी में एकता बना लें। दिग्विजय सिंह नाग हैं, कमलनाथ जी नाग हैं या अरूण यादव जी नाग हैं। वो तो अपनी ही पार्टी को खा रहे हैं। सिंधिया जी ने तो जनता के लिए और किसानों के लिए एक पार्टी को समर्थन किया है। वो नाग नहीं शेर हैं। नाग तो वो हैं जो डस डसकर अपनी पार्टियां ही फेल कर रहे हैं।
Read More: रक्षा बंधन के लिए 2 अगस्त को खुलेंगे मिठाई दुकान, पंजाब सरकार ने जारी किया आदेश
सिंधिया जी ने तो जनता के लिए और किसानों के लिए एक पार्टी को समर्थन किया है। वो नाग नहीं शेर हैं। नाग तो वो हैं जो डंस डंसकर अपनी पार्टियां ही फेल कर रहे हैं :मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी https://t.co/FQSYtQJLMJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2020