भोपाल: सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा समिति में शामिल किए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसी कड़ी में इस मुद्दे को लेकर कमलनाथ सरकार के सहकारिता, संसदीय कार्य और सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। गोविंद सिंह ने कहा है कि ऐसा पीएम मोदी के संरक्षण से हो रहा है। मोदी न होते तो साध्वी आज सड़क पर होती। बीजेपी के दो मुंह हैं। एक से आलोचना करती है, दूसरी से तारीफ करती है।
इस दौरान गोविंद सिंह ने आगे कहा कि लहार का नाम सभी जगह किसी न किसी रूप में नाम चलता है। किसी का फौज में तो किसी का विधानसभा में तो किसी का आतंकवाद में भी चलता है। लहार बहादुरों की जमीन है,सब अपने-अपने क्षेत्रों में बहादुरी दिखाते हैं।
Read More: धन कुबेर निकला पंचायत सचिव, 1 करोड़ की संपत्ती का खुलासा, 4 लाख नगद, 15 तोला सोना बरामद
प्रज्ञा सिंह को रक्षा समिति में शामिल किए जाने को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री पीसी शर्मा ने इसे दुर्भाग्य बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। पीएम ने कहा था कि उनपर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XqF-2zau_2g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>