भोपाल: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश प्रवास पर थे और आज वे दिल्ली वापस लौटे। प्रवास के दौरान राष्ट्रपति कोविंद कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। लेकिन रामनाथ कोविंद के जबलपुर और दमोह दौरे के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव नदारद थे। वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने को लेकर सफाई दी है।
गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के दौरे के दौरान मिनिस्टर इन वेटिंग बनाए जाने को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मेरी अनुपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया गलतफहमी फैली है। वास्तविकता को जाने बगैर गलतफहमियां फैलाने से अप्रिय स्थिति निर्मित हो जाती है।
उन्होंने बताया कि मुझे “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामांकित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों से सीएम शिवराज को एक दिन पहले ही बता दिया था। राज्यमंत्री कांवरे को मेरे स्थान पर मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किया गया था। राष्ट्रपति कोविंद से मेरा लगभग 30 वर्ष पुराना परिचय है।