रायपुर। सरकार ने एमजीएम आई अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी है। अस्पताल अब निजी तौर पर मरीजों का इलाज कर सकेगा। लेकिन सरकारी कर्मचारियों के इलाज की मान्यता नहीं रहेगी।
पढ़ें- फरार बिल्डर हरदीप खनूजा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दंडात्मक कार्रवाई…
इसके साथ ही शासन से मिलने वाले अनुदान भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुष्मान भारत के तहत भी यहां इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी। सिर्फ सरकारी योजनाओं के लिए अस्पताल की मान्यता रद्द की गई है।
पढ़ें- एमजीएम आई अस्पताल की मान्यता रद्द, शासन से मिलने वाले अनुदान भी बंद.. जानिए माजरा
निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के करीबी और परिवार वालों द्वारा संचालित एमजीएम अस्पताल के 97 बैंक खातों की लिखित शिकायत स्वर्गीय मिक्की मेहता के भाई माणिक मेहता द्वारा जिला प्रशासन से की गई थी। आरोप है कि इस खाते का उपयोग ब्लैकमनी को सफेद करने के लिए किया जाता था। भ्रष्ट अफसर के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद उसे ट्रस्ट में दान देने के लिए दबाव डलवाया जाता था।
पढ़ें- बस्तर राज परिवार की संपत्ति पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- मूल उत्…
वहीं इसकी आड़ में ट्रस्ट में दिए गए रकम से आयकर से छूट ली जाती थी। सूत्रों का कहना है कि EOW को प्राथमिक जांच में इसके दस्तावेज मिले हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखकर इसकी जांच करने की अनुमति मांगी है। वहीं ED को दस्तावेज भेजा गया है।
स्टेशन में सिरफिरे की करतूत, प्रधान आरक्षक को पीटा