मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, बर्फबारी के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठिठुरन

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, बर्फबारी के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठिठुरन

  •  
  • Publish Date - February 4, 2020 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर। हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान गिरने से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ गई है। दिन के समय में भी ठंडी हवाओं से लोगों को कंपकंपी छूट रही है। .रात में पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी माह में पारा कभी इतना नीचे नहीं जाता है। इस बार 8 बार से ज्यादा कोल्ड डे भी घोषित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता की शिकायत पर IFS अधिकारी के खिलाफ वनमंत्री ने दिए…

प्रदेश में उत्तर भारत से सर्द हवाएं आ रही है इसके और सिस्टम बने है जो मौसम को प्रभावित कर रहें हैं। लक्ष्यद्वीप से लेकर मध्य मराठा तक एक ट्रफ लाइन बना हुआ है जिससे की यहां उत्तरी इलाकों में बर्फबारी की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- दामाद ने डंडे से पीटकर की ससुर की हत्या, लव मैरिज के बाद मायके में …

रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग में शीत दिवस माना जा रहा है मौसम विभाग ने पुर्वानुमान लगाया है कि आने वाले 2 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश भी होगी।