मेडिकल यूनिवर्सिटी ने रद्द किया 24 MDS स्टूडेंट्स का दाखिला, बिना NEET परीक्षा दिए लिए थे एडमिशन | Medical university cancelled 24 MDS Students admission

मेडिकल यूनिवर्सिटी ने रद्द किया 24 MDS स्टूडेंट्स का दाखिला, बिना NEET परीक्षा दिए लिए थे एडमिशन

मेडिकल यूनिवर्सिटी ने रद्द किया 24 MDS स्टूडेंट्स का दाखिला, बिना NEET परीक्षा दिए लिए थे एडमिशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: June 7, 2019 9:41 am IST

जबलपुर: डेंटल जबलपुर से एक बड़ खबर सामने आई है। खबर है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 24 डेंटल छात्रों के दाखिले को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र नीट परीक्ष दिए बिना ही कॉलेज में प्रवेश लेकर डेंटल की पढ़ाई कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर प्रवेश और शुल्क नियामक समिति (एएफआरसी) ने जांच के आदेश दिए थे, जिसमें 24 विद्याथी दोषी पाए गए। इन सभी विद्यार्थियों का दाखिला रद्द कर दिया गया है।

Read More: दलित की हत्या, विशेष अदालत ने 13 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में मेडिकल यूनिवर्सिटी एमडीएस कोर्स में ए​डमिशन लिए छात्रों में से कुल 83 छात्रों के खिलाफ एएफआरसी ने जांच के आदेश दिए थे। सभी छात्रों पर आरोप था कि इन छात्रों ने बिना नीट परीक्षा दिए ही डेंटल कोर्स में ए​डमिशन लिया है। मामले की जांच के बाद 24 विद्यार्थियों को दो​षी करार दिया गया है।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/gJU_B9SFG-c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers