CM Shivraj announced to give 1 crore to the family of Martyr Jitendra

अंतिम यात्रा पर शहीद जितेंद्र, CM शिवराज ने परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि और सरकारी नौकरी देना का किया ऐलान

इस दौरान शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसौलाब उमड़ पड़ा। सभी ने नम आंखों से जवान को विदाई दी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : December 12, 2021/2:32 pm IST

सीहोर। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद पैरा कमांडाे जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर आज गृह ग्राम धामंदा पहुंचा। इस दौरान शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसौलाब उमड़ पड़ा। सभी ने नम आंखों से जवान को विदाई दी।

यह भी पढ़ें:  हादसे में बाल-बाल बचे प्रदेश भाजपा नेता नंदकुमार साय, लोडिंग वाहन ने उनकी गाड़ी को मारी टक्कर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी धामंदा पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। CM शिवराज ने शहीद परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की। इसके साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी, शहीद के नाम स्कूल का नाम रखने और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें:  Team India से इन नामी खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, South Africa Tour साबित होगा आखिरी मौका?

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत सहित 13 लाेगाें का निधन हाे गया था। हादसे में सीहोर जिले के धामंदा गांव के 31 साल के पैरा कमांडो जितेंद्र वर्मा भी शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव की याचिका पर सुनवाई टली, 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई