20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट देने को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों की मैराथन बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा | Marathon meeting of officials employees to give relaxation in lockdown from April 20

20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट देने को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों की मैराथन बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट देने को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों की मैराथन बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: April 18, 2020 5:10 pm IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कर संभव कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर हालात को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन तीन मई तक बढ़ा दी है, लेकिन राहत के तौर पर 20 अप्रैल को कुछ सेवाओं को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसी पर रायपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी।

Read More: केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव, विकास कार्यों की दी जानकारी

बैठक में व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार की गई, वहीं सभी सुझाओं पर विचार विमर्श किया गया। बताया जा रहा है कि कल इसी मुद्दे पर फिर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जा सकती है। बैठक में कलेक्टर, आईजी, निगम आयुक्त, एसएसपी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Read More: पूर्व CM कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर बोला हमला, ट्वीट कर कहा- गंभीर मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा..

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ सरकार ने ढील देने का ऐलान किया है। जिसके चलते कई जरूरी सेवाओं में 20 अप्रैल से छूट मिलेगी। तो वहीं कुछ सेवाओं को 3 मई तक पांबदी लगाई गई है। सरकार ने आम लोगों से जुड़ी किन-किन सेवाओं में छूट दी है जानिए….

Read More: रायपुर में युवक की हत्या, देवास में सफाई कर्मचारियों पर हम

– 20 अप्रैल से राज्य के भीतर और बाहर माल परिवहन को अनुमति
– हर तरह के माल परिवहन की अनुमति दी गई है।
– रेलवे सेवाओं में माल एवं पार्सल ट्रेनें चलेंगी।
– ट्रक एवं दूसरे वाहन अधिकतम दो ड्राइवरों तथा एक सहायक के साथ चल सकेंगे।
– ड्राइवरों के पास वैध लाइसेंस होना जरूरी है।
– माल डिलिवरी के बाद खाली ट्रक को लौटने की तथा माल भरने की अनुमति रहेगी।
– ट्रक रिपेयर गैरेज तथा राज मार्गों पर ढाबे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोले जा सकेंगे।
– इन तरह के निर्माण कार्य शुरू किए जा सकेंगे।
– नगरीय निकायों की सीमा से बाहर ग्रामीण इलाकों से बाहर सड़क-भवन निर्माण, सिंचाई परियोजना, वाटर सप्लाई एवं स्वच्छता, सौर उर्जा और विद्युत ट्रांसमिशन लाईन, दूरसंचार के लिए ऑप्टिकल फाइबर एवं केबल डालने का काम सभी प्रकार के उद्योग सहित निर्माण परियोजनाएं शुरू होगी।
– मनोरंजन पार्क, नाट्यशाला, बार एवं सभागार, शराब बिक्री, पान तंबाकू गुटखा बिक्री, असेंबली हाल, सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अन्य सामूहिक आयोजन बंद रहेंगे।
– राज्य सरकार और अधीनस्थ कार्यालयों में काम शुरू होगा।
– पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबंधन एवं जेल, नगरीय निकायों की सेवाएं प्रशासन का हॉटस्पाट पर कड़ा नियंत्रण रहेगा।
– हॉटस्पाट या ऐसे क्षेत्र या ऐसे क्लस्टर जिनमें कोरोना वायरस का संक्रमण वृहद स्तर पर फैला हो, केंद्र के निर्देशों के मुताबिक पालन होंगे। इसके मुताबिक ही कंटेन्मेंट जोन सीमांकित किए जाएंगे।
– इनके भीतर गाइडलाइन में दिए गए निर्देशों के अतिरिक्त कोई भी छूट नहीं दी जाएगी। यहां पर लोगों की आवाजाही पर कड़ा नियंत्रण रहेगा।   

 
Flowers