महासमुंद। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले तीन आरक्षकों को महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने निलंबित कर दिया है। वहीं एक और आरक्षक को एसपी ने बर्खास्त कर दिया है।
Read More News: 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सीएम भूपेश बघेल से करेंगे मुलाकात
जानकारी के अनुसार लंबे समय से बिना किसी कारण के गैर हाजिर रहने वाले आरक्षक को निर्मल दीवान तत्काल बर्खास्त कर दिया है। बताया गया कि इस दौरान आरक्षक ने नोटिस का भी जवाब नहीं दिया। जिसके बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने यह कार्रवाई की है।
Read More News: सेना पर आतंकवादियों का बड़ा हमला, 3 जवान शहीद, 4 की हालत गंभीर
इसके साथ ही आरक्षक संजय ध्रुव, कांता प्रसाद साय एवं ललित पनागर पर निलंबन की गाज गिरी है। तीनों आरक्षकों पर ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने के आरोप लगे थे। जिसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। निलंबित दो आरक्षक खल्लारी थाना एवं एक आरक्षक बसना थाने में पदस्थ थे।
Read More News: जा सकती है तारीख, 15 अगस्त को लागू होने थी योजना