दिल्ली में लगेगी मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर, राज्यसभा सांसद सिंधिया बोले- CM और हाईकमान करेगा फैसला | Madhya Pradesh cabinet will be approved in Delhi, Rajya Sabha MP Scindia said - CM and high command will decide

दिल्ली में लगेगी मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर, राज्यसभा सांसद सिंधिया बोले- CM और हाईकमान करेगा फैसला

दिल्ली में लगेगी मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर, राज्यसभा सांसद सिंधिया बोले- CM और हाईकमान करेगा फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: November 30, 2020 6:16 am IST

भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 10 बजे राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज के साथ होने वाली बैठक की जानकारी दी। सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास के रोडमैप पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा होगी। इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला।

Read More News: 31 दिसंबर तक इन क्षेत्रों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू में भी लागू, इस राज्य की सरकार ने जारी 

सिंधिया ने गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर भी बयान दिया। कहा कि ये कांग्रेस की पृष्ठभूमि रही है, अब उजागर होना शुरू हुआ है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज और आलाकमान चर्चा कर नामों पर मुहर लगेगी।

दिल्ली में लगेगी मुहर

मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने ज्यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं उपचुनाव में प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब जल्द खाली पड़े मंत्री पद को भरने की कवायद तेज हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल के नामों पर चर्चा के लिए सीएम शिवराज और सिंधिया शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Read More News:  दिल्ली की सीमा पर अड़ा किसानों का जत्था, जेपी नड्डा से चर्चा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र 

जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष से नामों को लेकर चर्चा होगी। दिल्ली में ही मंत्रिमंडल और निगम मंडल के चेहरे पर अंतिम मुहर लगेगी।

Read More News: मेंहदीपुर बालाजी धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री ​पीयूष गोयल, पूजा अर्चना कर मांगा खुशहाली का आशीर्वाद

 
Flowers