मप्र : दम्पति और उनके तीन बच्चों के शव मिले, सामूहिक आत्महत्या का संदेह |

मप्र : दम्पति और उनके तीन बच्चों के शव मिले, सामूहिक आत्महत्या का संदेह

मप्र : दम्पति और उनके तीन बच्चों के शव मिले, सामूहिक आत्महत्या का संदेह

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 08:40 PM IST, Published Date : July 1, 2024/8:40 pm IST

अलीराजपुर/भोपाल, एक जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में सोमवार को एक किसान, उसकी पत्नी और इस दम्पति के तीन बच्चों के शव उनके घर में मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पहली नजर में यह सामूहिक आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

अधिकारी ने बताया कि रावडी गांव में राकेश डोडवा (27), उनकी पत्नी ललिता डोडवा (25) और उनके दो बेटों-प्रकाश (7) और अक्षय (5) के शव उनके कच्चे घर में फंदे से लटकते मिले, जबकि उनकी बेटी लक्ष्मी (9) की लाश फर्श पर पड़ी मिली।

शुरुआती सूचना का हवाला देते हुए पुलिस ने पहले कहा था कि पांचों शव घर में लटके हुए थे। हालांकि, बाद में एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचित किया कि दम्पति और उनके दोनों बेटों के शव फंदे से लटके हुए मिले थे, जबकि उनकी बेटी की लाश उनके घर के फर्श पर पड़ी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया,”हमें सोंडवा तहसील के रावडी गांव में पांच लोगों की मौत की सूचना सोमवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर मिली।”

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अलीराजपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) के नेतृत्व में एक दल गठित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में लगता है कि घटना रविवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह छह बजे के बीच की है।

उन्होंने बताया कि परिवार का मुखिया राकेश डोडवा किसान था और वह पड़ोसी गुजरात में राजमिस्त्री का काम भी करता था।

अधिकारी ने बताया कि खोजी कुत्तों के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस के फॉरेंसिक दल ने वहां से अंगुलियों की छाप ली है।

उन्होंने बताया कि शवों के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं. हर्ष नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers