नई दिल्ली: मंदी के दौर में एक ओर जहां प्याज के दाम लोगों को रुला रही है वहीं, दूसरी ओर पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने भी रसोई गैस की दामों में बढ़ोतरी की है। अक्टूबर महीने में रसोई गैस की दामों में 15 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही अब नॉन सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 605 रुपए हो गई है। यह बढ़ी हुई कीमत 1 अक्टूबर से लागू हो गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार कोलकाता में 14.2 किलो के नॉन सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 630 रुपए, मुंबई में 574.50 रुपए और चेन्नई में 620 रुपए हो गई है। इस तरह एलपीजी सिलेंडर की कीमत में मुंबई में 12.50 रुपए और चेन्नई में 13.50 रुपए की तेजी आई है।
Read More: महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने 125 तो शिवसेना ने 124 नामों का किया ऐलान.. देखिए सूची
ज्ञात हो कि अगस्त महीने में भी रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। अगस्त में कंपनियों ने न सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 15.50 बढ़ा दिया था। इस लिहाल से दो महीने के भीतर में रासोई गैस के दामों में 31 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि प्रत्येक महीने की पहली तारीख को ईंधन कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है, जिसके बाद नए महीने के लिए गैस की कीमत तय की जाती है।
1 जनवरी से क्या है रसोई गैस की कीमत
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S2H0WlwQBpY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>