भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। लू चलने की आशंका को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। मैदानी अमले के लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें – खंडवा में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, स्वस्थ होने के बाद आज 19 …
मई माह में तापमान बढ़ने के साथ लू की आशंका जताई गई है। ऐसे में पुलिस के मैदानी अमला को सिर पर अनिवार्य रूप से कैप, गमछा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सिर और चेहरे को कपड़े से ढ़कने के निर्देश दिए गए हैं। फेस मास्क भी अनिवार्य किया गया है। लू के दौरान चाय, कॉफी, कॉर्बोनेटेड, सॉफ्ट ड्रिंक से दूर रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें – इंदौर में कोरोना के 94 नए मरीज और सामने आए, जिले में 1466 पहुंचा आं…
बता दें कि मौसम विभाग की सूचना के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में मध्यप्रदेश में तापमान बढेगा। अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं अगले 24 घण्टे में कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस संबंध में मौसम केंद्र ने अनुमान जारी किया है।