राजनांदगांव सहित दो जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, रेस्टोरेंट, होटल के लिए दिए गए निर्देश, कृषि संबंधित दुकानों को दी गई छूट | Lockdown extended in two districts including Rajnandgaon Instructions given for restaurant, hotel Discounts given to agricultural shops

राजनांदगांव सहित दो जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, रेस्टोरेंट, होटल के लिए दिए गए निर्देश, कृषि संबंधित दुकानों को दी गई छूट

राजनांदगांव सहित दो जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, रेस्टोरेंट, होटल के लिए दिए गए निर्देश, कृषि संबंधित दुकानों को दी गई छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : May 15, 2021/2:48 pm IST

राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। हालात ये हैं कि कई राज्यों में अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। बेड मिल जाते हैं तो ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रहीं हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब ढलान पर है ।

ये भी पढ़ें- रमेश पोवार होंगे महिला भारतीय टीम के हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

इसको न्यूनतम करने की कवायद जारी है। कोरोना की रोकथाम में लॉकडाउन सबसे कारगर हथियार है, बीते एक महीने में जिलों में लगाए गए लॉक डाउन की वजह से कोरोना की रफ्तार थमी है। वहीं राजनांदगांव और सूरजपुर जिले में में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, इधर टिफिन बम के साथ नक्सली

राजनांदगांव जिले में लॉकडाऊन बढ़ाया गया है। राजनांदगांव में 31 मई रात 10 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जिले में रेस्टोरेंट और होटल से रात 9 बजे तक होम डिलीवरी की जा सकेगी। अन्य दुकानों को दोपहर 3 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आदेश जारी किया है।

<p style=” margin: 12px auto 6px auto; font-family: Helvetica,Arial,Sans-serif; font-style: normal; font-variant: normal; font-weight: normal; font-size: 14px; line-height: normal; font-size-adjust: none; font-stretch: normal; -x-system-font: none; display: block;”> <a title=”View Contentent Zone Order May 15 on Scribd” href=”https://www.scribd.com/document/507993252/Contentent-Zone-Order-May-15#from_embed” style=”text-decoration: underline;” >Contentent Zone Order May 15</a> by <a title=”View rupesh sahu’s profile on Scribd” href=”https://www.scribd.com/user/490133774/rupesh-sahu#from_embed” style=”text-decoration: underline;” >rupesh sahu</a> on Scribd</p><iframe class=”scribd_iframe_embed” title=”Contentent Zone Order May 15″ src=”https://www.scribd.com/embeds/507993252/content?start_page=1&view_mode=scroll&access_key=key-0zX6oJwv7fV4awvNnjOC” data-auto-height=”false” data-aspect-ratio=”0.7074509803921568″ scrolling=”no” id=”doc_87086″ width=”100%” height=”600″ frameborder=”0″></iframe>

ये भी पढ़ें-
शादी, दाह संस्कार कार्यक्रम में 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, शहडो

सूरजपुर जिले में भी लॉकडाऊन बढ़ाया गया है। सूरजपुर जिले में 31 मई रात 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। दूध डेयरी सुबह 6 से 9 और शाम 5 से 8 बजे तक खोली जा सकेंगी। कृषि से संबंधित दुकानों को भी छूट दी गई है। सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आदेश जारी किया है।