भोपाल: मध्यप्रदेश में कई मामलों को लेकर शराब ठेकदारों और सरकार के बीच चले आ रहे तनाव में एक नया मोड़ आ गया है। शराब ऐसोसिएसन ने सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं किए जाने पर 26 मई से शराब दुकानों को नहीं खोलने का फैसला लिया है। बता दें कि लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को शराब दुकानों को छूट देने की अनुमति दे दी थी, इसके बाद से कई राज्यों में शराब की दुकानें खोल दी गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में लाइसेंस फीस को लेकर ठेकेदारों और सरकार के बीच पेंच फंस गया है।
गौरतलब है कि सरकार से शराब दुकान खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद शराब ठेकेदारों ने सरकार से मांग की थी कि लॉकडाउन में लाइसेंस फीस माफ किया जाए। साथ ही शराब ठेकेदारों की यह भी मांग थी कि लाइसेंस के लिए उतनी फीस ली जाए, जितनी शराब बेची जा रही है। अगर यह भी संभव न हो तो जब तक स्थिति सामान्य न हो शराब की दुकानें बंद रहे। इन सब मामलों को लेकर सरकार ने ठेकेदारों को 27 मई तक दुकानें खोलने का अल्टीमेटम जारी किया गया है। दुकानें नहीं खोलने पर सरकार ने धरोहर राशि जब्त करने और दुकानों की निलामी करने की भी चेतावनी दी है।